Hariyali Teej 2021 | हरियाली तीज व्रत विधि | हरियाली तीज व्रत कैसे करे | Hariyali Teej Vrat Vidhi

2021-08-09 1

Hariyali Teej, one of the major festivals of married women, will be observed on Wednesday, August 11, 2021, this year. On this day, married women will keep this fast for the attainment of children and for the fulfillment of the long life of their husband. According to the Hindu calendar, Hariyali Teej fast is observed every year on the Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Sawan month. Women keep the Hariyali Teej fast without water and worship Lord Shiva and Mother Parvati in a ritualistic manner. With this, Lord Shiva and Mother Parvati are pleased and bless them with the blessings of being an unbroken Saubhagyavati, having a child and a healthy husband. Hariyali Teej fast is also called Shravani Teej because Hariyali Teej falls in the month of Sawan.

सुहागिन महिलाओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हरियाली तीज का व्रत इस साल 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं संतान प्राप्ति और पति की लंबी आयु की कामना की पूर्ति के लिए यह व्रत रखेंगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. महिलायें हरियाली तीज व्रत को निर्जला रखती हैं तथा भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक उपासना करती हैं. इससे भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होकर उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने, संतान पकी प्राप्ति और पति के निरोगी होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. हरियाली तीज व्रत को श्रावणी तीज भी कहते हैं क्योंकि हरियाली तीज सावन के महीने में पड़ती है.

#HariyaliTeej2021 #HariyaliTeejVratVidhi

Videos similaires